कोटद्वार महाविद्यालय में एबीवीपी ने हनुमान चालीसा और श्रीराम स्तुति पाठ किया
कोटद्वार। लंबे इंतजार के बाद सनातन धर्म के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। इस शुभ अवसर पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देश का कोना कोना जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा है। दुकानों में और घरों में हर जगह भगवा लहर रहा है, हर जगह राम भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर में विराजमान होने के शुभ अवसर पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई ने महाविद्यालय कोटद्वार में हनुमान जी एवं श्री राम मंदिर में सौंदर्यीकरण और सामूहिक हनुमान चालीसा व श्री राम स्तुति का पाठ किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं में प्रसाद वितरण किया गया , सभी छात्र छात्राओं से 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या निमंत्रण दिया और साथ ही साथ अपने घरों में दीवाली मनाने का आह्वान भी किया।
कोटद्वार महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण राममय हो गया,इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।