सर्दी में भी धधक रहे हैं उत्तराखंड के जंगल
उत्तराखंड के जंगलों में गर्मियों में आग लगना साधारण बात हो गई है,लेकिन अब सर्दियों में भी जंगलों में भीषण आग लगने का सिलसिला जारी है।
एक ओर जनपद चमोली के जोशीमठ में नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क,बद्रीनाथ हाइवे के नजदीक और पीपलकोटी के जंगल जल रहे हैं।
दूसरी ओर पौड़ी के जामणाखाल और घोड़ीखाल के जंगल जल रहे हैं, वन विभाग के अनुसार अभी तक आधा हेक्टेयर सिविल जंगल वनाग्नि जल चुका है।
सिविल वन प्रभाग के रेंजर मनोज रावत ने बताया कि आग बुझाने के लिए जगह जगह टीमें भेजी जा रही हैं।