डीएम ने दिए निर्देश-: प्रयोजन के अनुसार उपयोग न हुआ तो भूमि होगी जब्त। भू कानूनों का सख्ती के साथ हो पालन
सभी उपजिलाधिकारियों को अब तक की गई है कार्यवाही के आंकड़े आज शाम तक देने के सख्त निर्देश
पौड़ी। हाल में उत्तराखंड विधानसभा में पार्ट भू कानून धरातल पर उतारने की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान ने भूमि का उसके प्रायोजन के अनुरूप उपयोग न किए जाने पर संबंधित भूमि की जब्ती किए जाने को लेकर जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उप जिलाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के अंतर्गत भू कानूनों का सख्ती के साथ अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।
विदित रहे कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा भूमि का दुरुपयोग करने वाले भू माफियाओं सहित संबंधित कोईव्यक्तियों पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति/संस्था/कंपनी/क्लब द्वारा भूमि का उसके प्रायोजन के अनुरूप उपयोग नहीं किया तो उस भूमि को जब्त करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को अब तक की गई कार्यवाही के आंकडें आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।