गत दिवस से हो रही अतिवृष्टि के मद्देनजर डीएम पौड़ी ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अतिवृष्टि के कारण प्रभावित 10 मोटरमार्गों पर 24 घंटे के भीतर यातायात सुचारू करें।
प्रभावित गांवों की गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हो।
बोर्ड परीक्षाएं जर्जर भवनों में न हों।
गुमखाल सतपुली के बीच विस्तारीकरण के कारण यातायात बाधित न हो।
पौड़ी। गुरुवार से हो रही अतिवृष्टि से जनपद के अंतर्गत प्रभावित जन जीवन व परिस्थितियों की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के अध्यक्षता में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सतपुली के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सतपुली-गुमखाल मीटर मार्ग के बीच गतिमान विस्तारीकरण के कार्यों के दौरान यातायात को सुरक्षित ढ़ंग से सुचारू रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि के कारण प्रभावित 10 मोटर मार्गो को 24 घंटे के भीतर यातायात हेतु सुचारू करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभावित मोटर मार्गो से जुड़े गांवों में निवासरत गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि स्कूली छात्रों की बोर्ड परीक्षा किसी जर्जर भवन में संपन्न हो रही है, तो ऐसे स्कूल भवन को प्राथमिकता के आधार पर बदलना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षाएं सुरक्षित विद्यालय भवनों में संपन्न हो रही है। वर्तमान में अतिवृष्टि के कारण किसी भी छात्र की परीक्षा प्रभावित नहीं हुई है, और न ही किसी विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना है।