Flash Story
सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज
कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की
मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा 
मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ
टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर
सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ
फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे 
बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी
पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या

नैनीताल में वाहनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने विशेष यातायात प्लान किया लागू 

नैनीताल। शहर में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटकों की बंपर आमद बनी हुई है। सुबह से ही पर्यटकों का दबाव बढ़ने का असर शहर की आंतरिक सड़कों पर पर्यटक वाहन रेंगते रहे और जाम लगने से पर्यटक व स्थानीय लोगों को भारी फजीहत उठानी पड़ी। वाहनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया है। एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से शहर तक भेजा गया। शहर में करीब तीन हजार वाहनों से 20 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। रूसी बाइपास व नारायण नगर में करीब चार सौ पर्यटक वाहनों को रोका गया है और शटल सेवा से पर्यटकों की शहर में एंट्री की गई।

सुबह ही शहर में पर्यटक वाहनों की हल्द्वानी, कालाढूंगी व भवाली रोड से कतार लगी रही। डीएसए, अशोक पार्किंग, बीडी पाण्डे के समीप, अंडा मार्केट, मेट्रोपोल में पुरानी व नई पार्किंग, कलेक्ट्रेट, तल्लीताल व सूखाताल फुल हो जाने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। भारी संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक कैंची धाम की ओर भी रुख करते दिखे। जिससे भवाली मार्ग में सेनेटोरियम से जोखिया तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ता देख करीब 11 बजे पुलिस ने विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया।

भवाली की ओर से आ रहे पर्यटक वाहनों को मस्जिद तिराहे से वाया ज्योलीकोट डायवर्ट किया जा रहा है जबकि हल्द्वानी और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी व नारायण नगर क्षेत्र में पार्क करवाया गया। जहां से पार्किंग वाले होटलो में एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही एंट्री दी गई। रोके गए वाहनों के पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से शहर तक लाया गया। हालांकि शहर के भीतर पार्किंग स्थलों में स्थान खाली होने के बाद पुलिस पर्यटक वाहनों को रोक-रोककर प्रवेश भी देती रही।

पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में खासी चहल-पहल बनी रही। केव गार्डन, स्नो व्यू, चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, वॉटरफॉल समेत तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से पटे रहे। नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों का भी तांता लगा रहा। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि आगामी दो सप्ताह तक शहर में पर्यटन सीजन चरम पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top