उत्तराखंड

पौड़ी शहर की समस्याओं के समाधान के लिए महासम्मेलन में भावी रणनीति तैयार

पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति एवं कई संगठनों ने रामलीला मैदान पौड़ी में  महासम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में पौड़ी शहर की समस्याओं पर चर्चा हुई,जिसमें कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था न होने, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, बढ़ता पलायन और घटते रोजगार सहित कई समस्याओं पर चर्चा हुई।

वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सबको एकजुट होना पड़ेगा तभी समस्याओं का समाधान होगा।

महासम्मेलन में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निर्देशक वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि पहाड़ के खाली हो रहे गांव और बंजर हो रहे खेतो को आबाद करने के लिए एकजुटता की जरूरत है।

सरिता नेगी ने कहा कि यहां न तो मंडलीय कार्यालयों का संचालन हो रहा है और न आयोग के उपाध्यक्ष नियमित रूप से बैठते हैं।

गढ़वाली कवि मनोज रावत अंजुल ने पौड़ी की पीड़ा को कविता के माध्यम से व्यक्त किया।

बैठक में प्रमुख दीपक कुकशाल, कवि गणेश खुगशाल, लोकगायक अनिल बिष्ट, संयोजक नमन चंदोला आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *