उत्तराखंड

यूकेडी ने चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए। टिहरी सीट पर चल रहा मंथन

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा कांग्रेस के बाद क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी प्रत्यासियों की घोषणा कर दी है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से मोहन असवाल, नैनीताल से शिवसिंह रावत, अल्मोड़ा से अर्जुनदेव यूकेडी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने प्रेस वार्ता में प्रत्यासियों की घोषणा की।

पौड़ी लोकसभा सीट से पत्रकार आशुतोष नेगी के नाम की घोषणा की गई। आशुतोष नेगी अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुरू से न्यायालय और सड़कों पर सक्रिय भूमिका में रहे हैं। अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, इससे उत्तराखंड में उनकी काफी लोकप्रियता बढ़ी है।

टिहरी लोकसभा सीट पर अभी मंथन चल रहा है, जल्दी ही प्रत्यासी के नाम की घोषणा होने की संभावना है। सूत्रों की माने तो प्रदेश में uksssc सहित भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर करने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार यूकेडी के प्रत्यासी हो सकते हैं या यूकेडी बॉबी पंवार को समर्थन दे सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *