उत्तराखंड विकासमंच ने पर्वतीय गांधी स्व इंद्रमणि बडोनी जी की स्मृति में 15 वाँ होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया
ऋषिकेश। आज उत्तराखंड विकास मंच मुनि की रेती, ऋषिकेश ने स्व इंद्रमणि बडोनी जी की स्मृति में 15 वाँ होली मिलन समारोह कवि सम्मेलन एवं लोकगीतों के साथ मनाया।
नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिनेश चंद्र मास्टर जी, वीरचंद रमोला, मुकेश पाठक, कर्णसिंह बर्तवाल, सुरेंद्र सिंह भंडारी, महिपाल सिंह नेगी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। लोकगायक विनोद बिजल्वाण ने ढोल दमाऊ के साथ गढ़वाली जागर गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद हास्य कलाकार किशना बगोट के हास्य व्यंग्यों एवं रामकृष्ण पोखरियाल, अशोक क्रेजी, सत्येंद्र चौहान” सोशल” आदि कवियों की कविताओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं ढोल दमाऊ की थाप के साथ लोकगायक विनोद बिजल्वाण, अमन खरोला एवं रमेश उनियाल के गीतों पर दर्शक नाचने के लिए मजबूर ही गए।
इस अवसर पर रामस्वरूप नौटियाल, प्रकाश बिजल्वाण, आशाराम व्यास, मुरलीधर ग्वाड़ी, एस एस राणा, मनीष डिमरी, धनीराम बिंजोला, भारत भूषण कुकरेती, संजय बडोला, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंच संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक डॉ. सुनीलदत्त थपलियाल ने किया।