पैतृक घर पर स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनेगा। सड़क मार्ग से जुड़ेगा गांव
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर संस्थाओं के नाम रखे जाएं साथ ही उनकी जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल की जाय
“स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन”
पौड़ी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की। इस दौरान संगठन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के डिजिटल परिचय पत्र बनाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोटद्वार, पौड़ी व श्रीनगर अस्पताल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी पोस्टर पर चस्पा करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक घर पर उनका स्मारक बनाने व गांव को सड़क से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप-जिलाधिकारियों को राष्ट्रीय दिवसों (26 जनवरी व 15 अगस्त आदि) पर तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में आमंत्रित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित तहसील क्षेत्रों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम तहसील मुख्यालय में शिलापट्ट स्थापित कर उसमें चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने संस्कृति विभाग को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों को संरक्षण व उसकी सुरक्षा के निर्देश भी दिए।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर संस्थाओं के नाम रखने व उनकी जीवनी की कहानी पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद्र, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि पौड़ी विवेक सेमवाल, उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष संरक्षक रूद्री सिंह रावत, अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह, महासचिव रोशन सिंह रावत सहित आदि उपस्थित रहे।