भू कानून का सख्ती से पालन करवाने हेतु डीएम ने उपजिलाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश। यमकेश्वर व लैन्सडॉन में अभी भी खरीद फरोख्त जारी
अब तक कुल 94 भू-स्वामियों को नोटिस जारी
हाल में 38 मामले आए जिनमें 17 लैंसडाउन एवं 21 यमकेश्वर से संबंधित हैं -: डीएम
पौड़ी। भू -कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये थे। राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक इस सम्बंध की गयी कार्यवाही की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय से वीसी० के माध्यम से उपजिलाधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि भू-कानून का सख्ती से पालन करवाते हुए उलंघन करने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्रेता द्वारा निर्धारित प्रायोजन हेतु भूमि का प्रयोग नहीं करने व उ० प्र० ज० वि०अधिनियम की धारा 154 (4) (1) (क) के तहत निर्धारित सीमा से अधिक भूमि क्रय करने पर अब तक कुल 94 भू – स्वामियों को नोटिस जारी किये जा चुके हैं। जिसमें से 56 पूर्व में जबकि 38 नोटिस हाल ही में जारी किये गये हैं। उन्होने बताया कि हाल के 38 मामलों में 17 लैंसडॉन व 21 यमकेश्वर से सम्बंधित है