गढ़वाली समाज को गाली देने वाले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से
ऋषिकेश भाजपा मेयर की जीत के बाद गढ़वालियों को सोशल मीडिया पर गली
देहरादून। कल ऋषिकेश में भाजपा के शंभू पासवान के ऋषिकेश मेयर पद पर जीत के बाद एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर गढ़वाली समाज को गंदी गाली दी गई। यह वीडियो जारी होने के बाद गढ़वाली समाज में काफी आक्रोश है।
आज पहाड़ी स्वाभिमान सेना ने पुलिस अधीक्षक देहरादून से उक्त व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी कर कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर राकेश नेगी, कपिल रावत, डीपी रणकोटी, प्रमोद काला, पंकज उनियाल आदि उपस्थित रहे।