22 से 25 जनवरी तक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
ऋषिकेश। गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह “गंगा रिसोर्ट” मुनि की रेती में कौशल विकास, पर्यटन एवं आवासीय कौशल परिषद, वीजा व समप्रीत मीडिया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय बर्ड वॉचिंग व नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो 22 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर नेचर व बर्ड वाच गाइड राजीव बिष्ट ने प्रशिक्षार्थियों को उत्तराखंड के राष्ट्रीय पार्कों में पाये जाने वाले प्रमुख पशु पक्षियों , बनस्पतियों, प्रकृति प्रेमी पर्यटकों का आथित्य व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बारीकी से जानकारियां दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुनिकीरेती के पर्यटन अनुदेशक धनीराम बिन्जोला ने प्रशिक्षार्थियों को ग्रामीण पर्यटन, होमस्टे संचालन व जैविक खेती के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम संयोजक विकास सेमवाल ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा व आज तक सम्पन्न किये गए व भविष्य में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी गई तथा इन कार्यक्रमों के प्रशिक्षण के बाद किस तरह प्रशिक्षार्थी इसे स्वरोजगार के रूप में अपनायेंगे सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में राजेश्वर उनियाल, प्रशांत मैठाणी, आशुतोष मैठाणी, अभय, सीमा शर्मा, किरण, नेहा, सुजाता, अनुष्का आदि ने प्रतिभाग किया।