Flash Story
सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज
कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की
मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा 
मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ
टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर
सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ
फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे 
बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी
पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या

फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर रिलीज, दृष्टिहीन उघोगपति की भूमिका में छा गए राजकुमार राव

राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने हर किरदार में रच-बस जाते हैं। ट्रैप्ड, बरेली की बर्फी और स्त्री जैसी कई फिल्मों में वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।अब एक बार फिर राजकुमार चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी फिल्म श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पिछले दिनों पहले इससे राजकुमार की पहली झलक सामने आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो पैसा कमाती हैं और कुछ ऐसी होती हैं, जो एक अभिनेता या निर्देशक या यहां तक कि निर्माता बनने के उसके पूरे सफर को सार्थक बनाती हैं और जिनकी कहानी सीधे दिल को छूती है, श्रीकांत इसी श्रेणी में आती है।इसका ट्रेलर शानदार है। राजकुमार ने एक दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार की नब्ज को बखूबी पकड़ा है। उनका एक-एक सीन देखने लायक है।ये कहानी सचमुच काफी रोचक और दमदार होने वाली है।

श्रीकांत का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है।फिल्म में राजकुमार के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राजकुमार के अभिनय ने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। खुद अभिनेता भी इसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

यह फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है्र जो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस फिल्म के जरिए उनकी जिंदगी के संघर्ष को दिखाया जाएगा।श्रीकांत एक भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की, जो अकुशल और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों को पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद बनाने के अवसर प्रदान करती है।

राजकुमार जल्द ही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के के साथ बनी है। उनकी यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री 2 में मुख्य भूमिका निभाएंगे।फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जाड़ीदार बनी हैं। ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक राज शांडिल्य इसका निर्देशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top