Flash Story
सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज
कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की
मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा 
मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ
टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर
सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ
फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे 
बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी
पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या

आईपीएल 2024 के 38वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस

जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगी दोनों टीमे आमने- सामने 

जयपुर। आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबले में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर, टूर्नामेंट में खेले सात मैचों में हार्दिक एंड कंपनी ने 3 में जीत का स्वाद चखा है, तो चार मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है।

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। मुंबई की टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 3 मैच जीते, जबकि मुंबई इंडियंस ने 8 मैचों में जीत हासिल की।

राजस्थान और मुंबई के बीच रोमांचक मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के होम ग्राउंड पर इस सीजन बल्लेबाजों की फुल मौज रही है। इस मैदान पर 197 रन का लक्ष्य भी हासिल किया जा चुका है। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से बैटिंग और भी आसान होती हुई दिखाई दी है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 55 मैचों की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने इस ग्राउंड पर 35 मैचों में मैदान मारा है। यानी जयपुर के इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होगा। पहली पारी में औसतन स्कोर इस ग्राउंड पर 160 का रहा है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 38वां मैच 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top