उत्तराखंड

75 वां गणतंत्र दिवस शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गया

स्वर्गाश्रम/द्वारीखाल/थलीसैंण।आज प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।श्री गीता आश्रम में गीता बाल विद्यालय में इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर श्री आनंद गर्ग, आचार्य सुभाष जी, अशोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मनीष राजपूत, आदेश तोमर, चंद्र मित्र शुक्ला, त्रिभुवन उपाध्याय, प्रेम प्रसाद, प्रमोद बख्शी, अशोक शर्मा प्रमिला शाह, दया जोशी, लक्ष्मण पुंडीर, राजेन्द्र चौहान आदि  महानुभाव उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन गीता आश्रम के प्रबंधक भानु मित्र शर्मा ने किया।

द्वारीखाल ब्लॉक।राजकीय इंटर कॉलेज सिलोगी में छात्रों के द्वारा इंटर कॉलेज से सिलोगी बाजार तक पंक्तिबद्ध होकर देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें छात्र/छात्राओं के साथ अध्यापक गण भी शामिल रहे। तत्पश्चात इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राथमिक बमोली एवं जूनियर हाई स्कूल बमोली के छात्र/छात्राओं और अध्यापकों  के द्वारा प्रभात फेरी के पश्चात अपने अपने विद्यालय में छात्रों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  किए गए।

जिसमें प्राथमिक विद्यालय में राम लक्ष्मण शबरी और हनुमान की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मंजू जैकब, स अ राजेंद्र बिष्ट, संतोष बड़थ्वाल, एकेश्वर प्रसाद जदली, एसएमसी अध्यक्ष संगीता देवी, मीना देवी, सोनिया देवी, कल्पना देवी, रीना देवी, कविता देवी, स्वतंत्र पत्रकारजयमल चंद्रा, सरदार सिंह, जवाहर सिंह, शंभू प्रसाद, महिमानंद, बलबीर सिंह, गब्बर सिंह,सोहनलाल, शुरमान सिंह आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का निर्देशन, साज सज्जा एवं संचालन सहायक अध्यापिका हेमलता बलूनी ने किया।

थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चुनखेत में बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत चौरा सुरेंद्र सिंह ,प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सहायक अध्यापक गुलाब सिंह रावत ने हारमोनियम और गणेश पंत ने तबले पर संगत देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

 

One thought on “75 वां गणतंत्र दिवस शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गया

Leave a Reply to Gulab Singh Rawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *