प्रभास ने फिल्म सालार के बाद अब कल्कि 2898 एडी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है. देश और विदेश में प्रभास और नाग अश्विन की जोड़ी वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी की ही चर्चा हो रही है. कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजी फिल्म होने के साथ-साथ दर्शकों को साइंस-फिक्शन का भी मजा दे रही है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज स्टारर कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हुई थी।
फिल्म कल्कि 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 191.5 करोड़ और इंडिया में सभी भाषाओं में 95 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसमें हिंदी में 21 करोड़ और सबसे ज्यादा तेलुगू में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब फिल्म कल्कि 2898 एडी की दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है. कल्कि ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 107 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 54 करोड़ का कारोबार किया है।
इसी के साथ कल्कि 2898 एडी का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 298.5 करोड़ हो गया है. कल्कि 2898 एडी अपने दो दिनों के कलेक्शन में 300 करोड़ से दो कदम दूर रह गई है. कल्कि 2898 एडी को चार दिनों का वीकेंड मिला है. अब फिल्म इन चार दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़, इंडिया में 300 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है।